ओय! नौकरी लग गयी भाई
अब तो ऐश ही ऐश होगी
तीनों दोस्त अपनी अपनी बाइक लेंगें
ट्रिपलिंग फिर भी एक पे होगी
फ्लैट ना एकदम बढ़िया वाला लेंगें
पूल तो होगा ही, और रूफटॉप भी चाहिए
और जिम तो मस्ट ही मस्ट है
बॉडी बनाएँगे भाई, बंदी भी तो चाहिए
बहुत हुए कैंटीन के ब्रेड पकोड़े
पहली सैलरी आएगी ना, फाइन डाइनिंग चलेंगें
उससे पहले एक छोटा सा डेटौर
चढ़ावा देने मंदिर भी चलेंगें
और ट्रिप्स तो क्या क्रेज़ी होंगी भाई
बीच पहाड़ फॉरेन सब कवर कर डालेंगें
ढंग की जगह पे रुकेंगें प्लीज़
टौर टशन हो, इंस्टा पे रील भी तो डालेंगें
अच्छा काम पे भी फोकस करेंगें हाँ
एक साल में ऑनसाइट, दो साल में प्रोमो
लिंक्डइन पे लोकेशन सान फ्रांसिस्को
और अपने सरे बैच वालों को फोमो
सालों जब शादी करोगे ना
तब ओल्ड मोंक नहीं चलेगी
और जब तक तीन घंटे डांस ना हो
मैं बता रहा हूँ, बारात नहीं हिलेगी
फिर तो बाल-बच्चों वाले बन जाएंगे भाई
बड़े आदमी बनके सीरियस वीरियस मत हो जाना
हाँ हाँ पता है हम बड़े हो रहे हैं
पर यार, लाइफ की रेस में, दोस्त को मत भूल जाना