जैसे बच्चों की किलकारी
जैसे सर्दियों की धूप
जैसे चाट पापड़ी करारी
जैसे मुस्कान भरा रूप
जैसे किताबों में फूल
जैसे खुशबूओं सा रूमाल
जैसे मैदानों की धूल
जैसे रंग होली का गुलाल
जैसे श्याम का पहला दीया
जैसे गर्मियों की बारिश
जैसे मौजी मचलाया जिया
जैसे एक पूर्ण हुई गुज़ारिश
जैसे उड़े कागज़ के जहाज़
जैसे गुड्डे-गुड़ियों का खेल
जैसे कोई शरारत मस्तीबाज़
जैसे कीमती यादों की रेल
ज़िन्दगी का हर प्यारा अहसास
लगे जैसे फ़्रूटी की हर बूँद
वैसी मेरी चाहत की अरदास
वैसे मैंने लिया तुझे ढूंड
वैसी मेरी पहली मोहब्बत
वैसी तेरी गालों की नर्माहट
वैसा तेरी हँसी का शरबत
वैसी तेरे आने की आहट
वैसी तेरी आवाज़ की खनक
वैसे तेरा हाथ पकड़ना
वैसी तेरे होने की रौनक
वैसे तेरा गले लगाना
जैसे चमके हर नयन दिवाली
वैसे तेरे संग साँसों का ख्याल
जैसे टहलें रातों में निराली
वैसा नये दशक का पहला साल
जैसे सर्दियों की धूप
जैसे चाट पापड़ी करारी
जैसे मुस्कान भरा रूप
जैसे किताबों में फूल
जैसे खुशबूओं सा रूमाल
जैसे मैदानों की धूल
जैसे रंग होली का गुलाल
जैसे श्याम का पहला दीया
जैसे गर्मियों की बारिश
जैसे मौजी मचलाया जिया
जैसे एक पूर्ण हुई गुज़ारिश
जैसे उड़े कागज़ के जहाज़
जैसे गुड्डे-गुड़ियों का खेल
जैसे कोई शरारत मस्तीबाज़
जैसे कीमती यादों की रेल
ज़िन्दगी का हर प्यारा अहसास
लगे जैसे फ़्रूटी की हर बूँद
वैसी मेरी चाहत की अरदास
वैसे मैंने लिया तुझे ढूंड
वैसी मेरी पहली मोहब्बत
वैसी तेरी गालों की नर्माहट
वैसा तेरी हँसी का शरबत
वैसी तेरे आने की आहट
वैसी तेरी आवाज़ की खनक
वैसे तेरा हाथ पकड़ना
वैसी तेरे होने की रौनक
वैसे तेरा गले लगाना
जैसे चमके हर नयन दिवाली
वैसे तेरे संग साँसों का ख्याल
जैसे टहलें रातों में निराली
वैसा नये दशक का पहला साल
No comments:
Post a Comment