ये राह जो चली हूँ मैं
ये राह बड़ी अजीब है
जिस चाह पे अड़ी हूँ मैं
वो चाह क्यूँ विलीन है
कोशिशों से दरखास्त है
यत्न का असर तो हो
सफ़र से ये आस है
कभी सफ़र का अंत हो
कितनी जीतों को हार कर
इस निशा की सुबह तो हो
चलती चलूंगी राह पर
पर राह में दिशा तो हो
ये राह बड़ी अजीब है
जिस चाह पे अड़ी हूँ मैं
वो चाह क्यूँ विलीन है
कोशिशों से दरखास्त है
यत्न का असर तो हो
सफ़र से ये आस है
कभी सफ़र का अंत हो
कितनी जीतों को हार कर
इस निशा की सुबह तो हो
चलती चलूंगी राह पर
पर राह में दिशा तो हो
बिलकुल होगी! हर निशा की सुबह निश्चित है!
ReplyDelete